Delhi Tihar Jail में कैदी की हत्या, भोजन को लेकर हुई थी बहस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2024

दिल्ली की तिहाड़ जेल में शुक्रवार को एक कैदी की दूसरे कैदी ने एक नुकीले हथियार से हमला करके हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना जेल संख्या तीन में दोपहर के समय हुई जब कैदियों को दोपहर का भोजन परोसा जा रहा था।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर के अनुसार, दो कैदियों - दीपक सोनी (29) और अफगानिस्तानी नागरिक अब्दुल बशीर अखोंदजादा (44) के बीच भोजन को लेकर बहस हो गई। अब्दुल ने दीपक पर एक धारदार हथियार से वार किया।

विचित्र वीर ने कहा कि दीपक की छाती पर जख्म आये। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जेल कर्मी और त्वरित प्रतिक्रिया टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और हमलावर को पकड़ लिया।

दीपक को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और उसे डीडीयू अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दिल्ली के शकरपुर का रहने वाला दीपक पश्चिम विहार में डकैती और हत्या के मामले में जेल में बंद था।

पुलिस ने बताया कि अब्दुल लाजपत नगर में हत्या के प्रयास के एक मामले में बंद है। पुलिस ने कहा कि अब्दुल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि अदालत में पेशी के बाद उसे वापस तिहाड़ भेज दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

हरियाणा में बस में आग लगने से लोगों की मौत होने का समाचार अत्यंत दुखद : Droupadi Murmu

महिला पर अत्याचार का किसी को नहीं अधिकार, स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में भड़के कांग्रेस नेता ने कर दी ये मांग

जिद्दी से जिद्दी पेट की चर्बी होगी दूर, बस पिएं जामुन और दालचीनी की ड्रिंक, नोट करें रेसिपी

Shivling Puja: भगवान शिव और मां पार्वती के अलावा शिवलिंग पर विराजते हैं ये देवी-देवता, आप भी लें आशीर्वाद