Muzaffarnagar Jail में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की गले के कैंसर के कारण मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2025

मुजफ्फरनगर जिला जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे 70 वर्षीय एक कैदी की गले के कैंसर से मौत हो गयी। जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार शाम तबीयत बिगड़ने पर कैदीसामी दीन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चौधरी ने बताया किसामी दीन गले के कैंसर से पीड़ित था और पिछले कुछ समय से उसकी तबीयत ज्यादा खराब थी। जेल अधिकारियों के मुताबिक समयदीन को 30 जुलाई 2015 को हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वह 2019 से अपने तीन बेटों हारून, नासिर और आलम के साथ जिला जेल में बंद था। उन्हें भी उसी मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

प्रमुख खबरें

Gujarat: बनासकांठा में भीड़ ने पुलिस और वन अधिकारियों पर हमला किया, 47 घायल

Pakistan में IED विस्फोट में नाबालिग लड़की घायल, जांच शुरू

Sudan में आतंकी हमले में Bangladesh के छह शांति सैनिक मारे गए

Russia ने परिसंपत्तियों पर रोक लगाने के EU के निर्णय की आलोचना की