लखनऊ में आग लगने से कैदी वाहन जलकर राख, कैदी सुरक्षित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2024

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को राजभवन के गेट नंबर 14 के सामने जिला जेल से नौ महिला कैदियों को अदालत ले जा रहे पुलिस वाहन में आग लग गयी। पुलिस ने बताया कि वाहन जलकर राख हो गया लेकिन कैदियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पीटीआई-वीडियो टीम के अनुसार, आग लगने से पुलिस वैन पूरी तरह जलकर राख हो गई। हालांकि, वैन में सवार महिला कैदियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 

 

इसे भी पढ़ें: केरल में बिजली की खपत बढ़ी, राज्य सरकार ने निवासियों से बिजली बचाने का किया आग्रह


महिला कैदियों को ले जा रहे पुलिस कर्मियों ने बताया कि वैन में नौ महिला कैदी और 14 महिला पुलिसकर्मी थीं। हजरतगंज के अग्निशमन अधिकारी राम कुमार रावत ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि ड्राइवर ने पास में एक बैटरी देखी, जिसके बाद वाहन को रोका गया और कैदियों को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाला।

प्रमुख खबरें

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?

0 एडमिशन! तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के लगभग 70% सरकारी स्कूल खाली पड़े