उत्तर प्रदेश के बदायूं में निजी बस पलटी, बुजुर्ग महिला की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 04, 2025

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार बस पलटकर पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने के कारण 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई और लगभग 20 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि हादसा दातागंज थाना क्षेत्र के डहरपुर कला गांव में हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है और घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर है।

जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि चालक को झपकी आ गई होगी, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। लगभग 20 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से कुछ को मामूली और कुछ को गंभीर चोट आई हैं। सभी को दातागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बदायूं जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस और स्थानीय निवासी बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। दुर्घटना के बाद बस चालक और सहायक फरार हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

प्रमुख खबरें

US airstrikes on Syria: Syria में अमेरिकी स्ट्राइक, ISIS से खूनी बदला

Etah में रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो दोस्तों की मौत

Delhi के घर से 40 लाख रुपये की चोरी के आरोप में घरेलू सहायक गिरफ्तार

Ashok Gehlot ने बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर चिंता जताई