प्रियंका चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण के फैसले पर जताया आभार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2021

मुंबई। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड रोधी टीका लगाए जाने की अनुमति देने केफैसले पर केंद्र सरकार का आभार जताया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 25 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड रोधी टीका लगाने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। केंद्र सरकार ने सोमवार को घोषणा की थी कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग एक मई से टीका लगवा सकेंगे। राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर कहा कि महाराष्ट्र सरकार की मांग ‘गैर-राजनीतिक’ थी। उन्होंने कहा कि ठाकरे और अन्य कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी इसी तरह का अनुरोध किया है। चतुर्वेदी ने लिखा, ‘‘अनावश्यक राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक गैर-राजनीतिक अनुरोध किया गया था और मैं आभार व्यक्त करती हूं कि सरकार ने टीकाकरण की पात्रता आयु कम करके 18 साल करने का फैसला किया है।’’ सोमवार को केंद्र की घोषणा के बाद ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र में इस संबंध में उचित योजना बनाई जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य को समय पर टीकों की खुराक मिल जाएंगी।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण का मतदान जारी, अमित शाह समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लोगों से की मतदान करने की अपील

Reservation पर मुसलमानों की दावेदारी, किन राज्यों में ऐसी व्यवस्था, क्या है भारत में धर्म-आधारित आरक्षण का पूरा इतिहास

कांग्रेस की दिशाहीनता एवं बढ़ता पलायन