प्रियंका चोपड़ा ने कहा- मैं डाइटिंग नहीं करती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2016

लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह ‘बेवॉच’ के अपने सह अभिनेताओं के साथ जिम में नहीं जातीं क्योंकि उनके लिए यह जरूरी नहीं है। यूएस मैग्जीन की खबर के मुताबिक, 33 वर्षीय अभिनेत्री जैक एफरॉन, ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन और केली रोहरबाच के साथ ‘बेवॉच’ के रीमेक में काम कर रही हैं।

 

प्रियंका ने कहा, ‘‘वास्तव में मैं कसरत करने की बड़ी प्रशंसक नहीं हूं। मैं अनुवंशिक रूप से भारतीय जीन की भाग्यशाली हूं जहां मुझे प्रशिक्षण की जरूरत नहीं है। हालांकि, केली रोरहबाच मुझे अपने साथ प्रशिक्षण के लिए समझाने की कोशिश कर रही हैं और हर सुबह जब मुझे अपने साथ ले जाने का प्रयास करती हैं। मुझे केवल पसंद है ‘ओह, मैं आधे धंटे और सो सकती थी?’’ भोजन प्रेमी अभिनेत्री ने कहा कि वह डाइटिंग नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह बुरा है। मैं जानती हूं।’’ प्रियंका ने कहा, ‘‘हम खुद को गंभीरता से नहीं लेते। हम बड़े अभिनेताओं के साथ एक भोज में शामिल होने जा रहे हैं.. (और) शूटिंग के बीच में हम समुद्र तट पर मस्ती करते हैं।''

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव