राजामौली की 'वाराणसी' का टीजर हुआ वायरल, प्रियंका चोपड़ा बोलीं- 'ये सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है!'

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 16, 2025

इस समय प्रियंका चोपड़ा काफी सुर्खियों में है। दरअसल, प्रियंका इन दिनों अपनी आगामी फिल्म वाराणसी को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन बाहुबाली व RRR के निर्देशक एसएस राजामौली कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने हैदराबाद में एक मेगा टीजर लॉन्च इवेंट का आयोजन किया है, जिसमें तमाम स्टार कास्ट और अन्य क्रू मेंबर्स शामिल हुए। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा समेत महेश बाबू, और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं।

 

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर जारी करके, दर्शकों में उत्साह बढ़ा दिया है। हाल ही में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित एक भव्य ग्लोबट्रॉटर इवेंट में फिल्म का शीर्षक का आधिकारिक तौर पर खुलासा किया गया, जहां एक विशाल स्क्रीन पर टीजर भी दिखाया गया, जिसमें रुद्र के रूप में महेश बाबू का दमदार पहला लुक दिखाया गया। इस इवेंट के बाद फिल्म निर्माताओं ने टीजर ऑनलाइन जारी कर दिया है। कुछ ही देर पहले प्रियंका ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, वाराणसी फिल्म का टीजर जारी किया है, एक छोटी सी झलक शेयर की है।  प्रियंका ने कहा " यह सिर्फ एक झलक है, अभी बहुत कुछ है।" 


टीजर की एक झलक


इस फिल्म के टीजर की शुरुआत वारणसी नगरी की भव्य झलक के साथ होती है। इसके बाद कई सारे ऋषि हवन करते दिखाई दिए है। इसी हवन की अग्नि से क्षुद्रग्रह जन्म लेता है, जो सीधा आसमान से अंटार्कटिका में बहती बर्फीली नदी में गिरता है। फिर इसके बाद अफ्रीका की झलक दिखाई गई है, जहां बहुत सारे जानवर दिख रहे हैं। यहीं एक वानर को दिखाने के बाद ही दिखती है हनुमान की झलक। फिर इसमें हनुमान को लंका जलाते हुए एक मोशन पोस्टर रुप दिखाया है।  इसके अलावा, हनुमान जी को पर्वत उठाते हुए दिखाया गया है। टीजर में आगे दिखाया गया है वाराणसी का मर्णिकर्णिका घाट पर हाथ में त्रिशूल पकड़े रुद्र को। इस टीजर में महेश बाबू नंदी पर बैठे हुए है। महेश बाबू को रुद्र किरदार में देखते ही उनके फैंस में अलग उत्साह देखने को मिल रही है। 


महेश बाबू रुद्र के दमदार किरदार में नजर आए


वाराणसी के टीजर में महेश बाबू का किरदार रुद्र की दमदार झलक देखने को मिली है, एक्टर खून से लथपथ त्रिशूल पकड़े और बैल की सवारी करते हुए दिखाया गया है। यह फिल्म एक समय-यात्रा पर आधारित भी लगती है, जहां टीजर के अंत में #GlobeTrotter और #TimeTrotter दिखाई देते हैं। इसके बाद स्क्रीन पर 'एसएस राजामौली की वाराणसी' दिखाई देती है, जो आधिकारिक तौर पर फिल्म के टाइटल की पुष्टि करती है।


प्रियंका मंदाकिनी के किरदार निभा रही हैं


प्रियंका चोपड़ा फिल्म में मंदाकिनी का किरदार निभा रही हैं, जबकि पृथ्वीराज खलनायक कुंभा का किरदार निभा रहे हैं। दोनों के फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही जारी किए जा चुके हैं।


प्रमुख खबरें

Kerala Budget पर CM Pinarayi Vijayan का बड़ा दावा, समाज के हर वर्ग को मिली है बड़ी राहत

Chennai में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, BJP बोली- DMK राज में फैला ड्रग्स और असुरक्षा का माहौल

Pakistan के खिलाफ Australia का बड़ा दांव, T20 सीरीज में 3 नए चेहरों का Debut, Travis Head कप्तान

मनगढ़ंत कहानियाँ सुना रहे हैं राज्य, Stray Dogs मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित।