By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2022
नयी दिल्ली} कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के प्रति समर्थन जताते हुए सोमवार को कहा कि वह देश के लिये मूल्यवान हैं और सरकार को उनके साथ उत्पीड़न रोकने के लिये हर संभव कदम उठाना चाहिए।
लवलीना ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनके कोच को अधिकारियों से ‘लगातार उत्पीड़न’ का सामना करना पड़ रहा है, जिससे राष्ट्रमंडल खेलों की उनकी तैयारियों में बाधा आ रही है।
भारतीय मुक्केबाजी टीम रविवार रात आयरलैंड में अभ्यास शिविर के बाद यहां खेल गांव पहुंची, लेकिन लवलीना की निजी कोच संध्या गुरुंग खेलगांव में प्रवेश नहीं कर सकीं, क्योंकि उनके पास एक्रीडिटेशन (मान्यता) नहीं था।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, लवलीना देश के लिये मूल्यवान हैं। उन्हें हर तरीके से प्रोत्साहन और समर्थन मिलना चाहिए। मैं आशा करती हूं कि सरकार उनकी शिकायत का संज्ञान लेगी और उत्पीड़न रोकने के लिये हर संभव कदम उठाएगी।