श्रमिक ट्रेनों में 80 मजदूरों की मौत को लेकर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना, कहा- रेल मंत्रालय का बयान स्तब्ध कर देने वाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘कमजोर लोग रेल यात्रा नहीं करें’ संबधी रेलवे मंत्रालय के बयान को स्तब्ध करने वाला करार दिया और कहा कि यह वक्त प्रवासियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने का है। कांग्रेस महासचिव ने एक समाचार को भी रेखांकित किया जिसमें दावा किया गया था कि आरपीएफ के आंकड़ों के अनुसार ट्रेन यात्रा के दौरान 80 मजदूरों की मौत हो गई है। वाड्रा ने ट्वीट किया,‘‘श्रमिक ट्रेनों में 80 लोगों की मौत हो गई है। चालीस प्रतिशत ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कई ट्रेनें रास्ता भटक गई हैं। कई स्थानों पर यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार की तस्वीरें सामने आई हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: लल्लू के खिलाफ कार्रवाई भाजपा सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता का परिचायक: राहुल

उन्होंने कहा,‘‘इन सब के बीच रेल मंत्रालय की यह टिप्पणी कि जो लोग कमजोर हैं उन्हें रेल यात्रा नहीं करनी चाहिए,स्तब्ध करने वाली हैं। मजदूरों की पहले ही दिन से अनदेखी की गई, जबकि इस वक्त उनके साथ सबसे ज्यादा संवेदनशीलता के साथ पेश आना चाहिए था।’’ गौरतलब है कि भीषण गर्मी, भूख और पानी की कमी प्रवासी मज़दूरों की समस्याओं को और बढ़ा रहे हैं।25 मई से नौ यात्री श्रमिक विशेष ट्रेनों में मृत पाए गए हैं और इनमें एक महिला भी शामिल है। बिहार में एक रेलवे प्लेटफार्म पर अपनी मां को उठाने की कोशिश कर रहे बच्चे कीझकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई थी।

प्रमुख खबरें

PM Modi की रैली को लेकर पुख्ता हुए सुरक्षा इंतजाम, हजारों पुलिस कर्मी संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी

कोई भी सरकार संविधान नहीं बदल सकती: Nitin Gadkari

Vodafone Idea की छह महीनों में चुनिंदा शहरों में 5जी सेवा लाने की योजनाः CEO

दिल्ली में आज चुनावी शंखनाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी, जनता में बेहद उत्साह