उमर और महबूबा को सरकार बनाने के निर्देश सीमा पार से मिले थेः राम माधव

By नीरज कुमार दुबे | Nov 22, 2018

भाजपा महासचिव राम माधव ने जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा है कि इन दोनों दलों को सरकार गठन के लिए सीमा पार से निर्देश मिले थे। माधव ने कहा कि जो पार्टियां पिछले महीने सीमा पार से मिले निर्देशों की वजह से स्थानीय निकाय चुनावों और पंचायत चुनावों का बहिष्कार कर रही थीं उन्हें अचानक ही सरकार गठन करने की बात कैसे सूझ गयी। माधव ने कहा कि शायद दोनों पार्टियों को सीमा पार से ताजा निर्देश मिले होंगे कि साथ आएं और मिलकर सरकार बनाएं। माधव ने कहा कि आज के हालात में विधानसभा भंग करने का निर्णय एकदम सही है। माधव जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रभारी हैं। 

 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में बुधवार को विभिन्न पार्टियों द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश करने और इसके तत्काल बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से विधानसभा भंग करने की कार्रवाई के बाद राज भवन ने देर रात एक बयान जारी कर इस पर राज्यपाल का रुख स्पष्ट किया है। बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने चार अहम कारणों से तत्काल प्रभाव से विधानसभा भंग करने का निर्णय लिया जिनमें ‘‘व्यापक खरीद फरोख्त’’ की आशंका और ‘‘विरोधी राजनीतिक विचारधाराओं वाली पार्टियों के साथ आने से स्थिर सरकार बनना असंभव’’ जैसी बातें शामिल हैं।

 

 

प्रमुख खबरें

TMKOC | Gurucharan Singh Missing Case | लापता गुरुचरण सिंह जल्द करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी का कर रहे थे सामना, रिपोर्ट

हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए रही शानदार, Sensex 411 अंक उछलकर 74,141 पर पहुँचा

Kerala में एक सहकारी बैंक के दो सुरक्षाकर्मी मृत पाए गए

Congress on Maharaja Remark | प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के शब्दों को दुर्भावनापूर्ण ढंग से तोड़-मरोड़कर पेश किया, महाराजा टिप्पणी पर कांग्रेस की सफाई