CJI के खिलाफ यौन उत्पीड़न आरोपों की जांच दोनों पक्षों के नजरिये से हो: कांग्रेस सांसद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2019

पणजी। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव गौडा ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच दोनों पक्षों के नजरिये से होनी चाहिए। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि सभी संबंधित पक्षों के साथ न्याय होना चाहिए, पूरी प्रक्रियाओं का पालन हो और सीजेआई की इस चिंता की भी जांच हो कि कुछ बड़ी ताकतें इसमें शामिल हैं। उच्चतम न्यायालय की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि गोगोई के ‘‘यौन पहलकदमी’’ से इंकार करने के बाद उसे सेवा से हटा दिया गया।

इसे भी पढ़ें: एक न्यायाधीश के पास सिर्फ उसकी प्रतिष्ठा ही होती है: प्रधान न्यायाधीश गोगोई

गौडा ने कहा कि यह बहुत गंभीर घटनाक्रम है और यौन उत्पीड़न का मुद्दा बहुत गंभीर विषय है। यह बेहतर तरीके से पता करने की जरूरत है कि असल में क्या हुआ था। कांग्रेसी नेता ने कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि शिकायतकर्ता के साथ न्याय हो क्योंकि उसका दावा है कि उसके परिवार को परेशान किया गया। उन्होंने कहा कि इसी के साथ, सीजेआई के इस बयान पर भी विचार होना चाहिए कि यह विषय ऐसे समय सामने आया है जब उनकी अध्यक्षता वाली पीठ महत्वपूर्ण मामलों में सुनवाई करने वाली है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान