ED की कर्नाटक और तमिलनाडु में रेड, जांच एजेंसी ने कर्नाटक कांग्रेस नेता नारा भरत रेड्डी से जुड़ी छह संपत्तियों पर छापेमारी की

By रेनू तिवारी | Feb 10, 2024

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को बल्लारी के कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी से जुड़ी छह संपत्तियों पर छापेमारी की। ईडी के अधिकारियों की तलाशी में बेंगलुरु के बल्लारी में कांग्रेस विधायक के आवास, चेन्नई में उनका कार्यालय, उनके पिता का कार्यालय, उनके चाचा प्रथा रेड्डी का आवास और उनका कार्यालय शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र की ‘बिगड़ती’ कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की


उनके बल्लारी स्थित आवास पर छापेमारी सुबह 6.30 बजे शुरू हुई, जिसमें ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए बेंगलुरु से अधिकारियों की एक टीम पहुंची।विधायक के परिवार के पास कुछ ग्रेनाइट खदान व्यवसाय हैं - एक कोप्पल जिले में और दूसरा आंध्र प्रदेश के ओंगोल जिले में।

 

इसे भी पढ़ें: Haldwani Violence: हिंसा के बाद आज हटाया जाएगा कर्फ्यू, 48 घंटे के बाद ऐसे हैं इलाके में हालात


ईडी के अधिकारियों ने बेंगलुरु में उनके आवास और चेन्नई में उनके कार्यालय पर भी छापेमारी की है।



प्रमुख खबरें

UP: अटल जी की जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उस्मान हादी के अंतिम संस्कार के बाद बांग्लादेश में तनाव बरकरार, समर्थकों ने यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Assam: PM Modi ने बताया SIR का असली उद्देश्य, कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप

ट्रंप से समझौते के लिए पारित किया SHANTI विधेयक, कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप