By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2024
उच्चतर शिक्षण संस्थानों में छात्र परिषद चुनाव कराने की विभिन्न छात्र संघों की मांगों के बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार त्योहारों के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू करेगी।
छात्र परिषद के चुनाव कई वर्षों से रुके हुए हैं। शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने पहले कहा था कि चुनाव दुर्गा पूजा उत्सव के बाद कराये जाएंगे। तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि छात्र परिषद चुनाव की प्रक्रिया त्योहारों के बाद शुरू की जाएगी। मैं स्थिति से अवगत हूं और ब्रत्य के साथ इस पर चर्चा की है।’’
इससे पहले दिन में, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में आरोप लगाया कि सरकार ने छात्रों को तृणमूल सरकार के खिलाफ असंतोष व्यक्त करने से रोकने के लिए जानबूझकर चुनाव को नौ साल के लिए स्थगित कर दिया।