शीतकालीन सत्र में लोकसभा में 47 और राज्यसभा में 27 फीसदी हुआ कामकाज: तोमर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2019

नयी दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को कहा कि हाल ही संपन्न हुए संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में करीब 47 फीसदी और राज्यसभा में 27 फीसदी कामकाज हुआ। ‘पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च’ थिंकटैंक की ओर संग्रहित ब्यौरे के अनुसार 16वीं लोकसभा का यह तीसरा सबसे कम कामकाज वाला सत्र रहा। तोमर ने संववाददाताओं से कहा, ‘संसद के इस सत्र की विशेष उपलब्धि यह रही कि दोनों सदनों ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने संबंधी 124वें संविधान संशोधन विधेयक को पारित किया।’

इसे भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र में कुछ सांसदों के अशालीन आचरण ने देश को निराश किया

उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि रही। यह करोड़ों वंचित भारतीय नागरिकों की अकांक्षा थी। मंत्री ने कहा कि वह इस विधेयक का समर्थन करने वाले सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हैं। राज्यसभा में लंबित विधेयक के संदंर्भ में संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि सरकार तीन तलाक विधेयक और नागरिकता (संशोधन) विधेयक को पारित कराने को प्रतिबद्ध है। तोमर ने कहा कि सत्र के दौरान लोकसभा में करीब 47 फीसदी और राज्यसभा में 27 फीसदी कामकाज संपन्न हुआ।

प्रमुख खबरें

‘INDIA’ गठबंधन के साझेदारों में मतभेद से पूरे बंगाल में देखने को मिल रहा है त्रिकोणीय मुकाबला

Apple वॉच ने दिल्ली की महिला की बचाई जान, सटीक और उन्नत सुविधाओं के लिए टिम कुक को धन्यवाद दिया, CEO ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस संगठन के असहयोग और अविश्वास के कारण नामांकन वापस लिया : Akshay Kanti Bam

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल