भारत-ईयू मुक्त व्यापार संधि बहाली वार्ता में प्रगति, फिर औपचारिक बातचीत शुरू होगी: जयशंकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 09, 2021

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार संधि (एफटीए) वार्ता को फिर से शुरू करने को लेकर प्रगति हुई है और औपचारिक वार्ता इसी महीने शुरू होगी। रोमानियाई कूटनीति की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच रणनीतिक भागीदारी अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत सहित प्रमुख क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर उनकी स्थिति में झलकती है।

इसे भी पढ़ें: किसानों का जेल के गेट के बाहर धरना, साथी किसानों की रिहायी की मांग

उन्होंने कहा कि गत मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुर्तगाल में यूरोपीय संघ के 27 नेताओं के बीच एक ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन हुआ था और इसका एक महत्वपूर्ण परिणाम एफटीए वार्ता की बहाली है जो 2013 से पिछली सरकार के समय से रूकी हुई है। जयशंकर ने कहा, इस संबंध में कुछ प्रगति हुई है और वास्तव में औपचारिक वार्ता इसी महीने शुरू हो रही है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar