रेल कर्मियों ने अग्रिपथ योजना के विरोध में किया प्रदर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2022

जींद| आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के तहत नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने अग्निपथ योजना तथा रेलवे की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुये युनियन के नेता ने कहा कि सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नहीं है, इस कारण युवा देशभर में इसका विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि शांतिपूर्वक ढंग से विरोध करें, वहीं सरकार को चाहिए कि अग्निपथ योजना को जल्द से जल्द वापस ले।

युनियन के नेता ने कहा कि नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन पूर्ण रूप से अग्निपथ योजना का विरोध करती है और इसके अलावा जब तक मजदूर विरोधी फैसलों का सरकार वापस नहीं लेती तब कर्मचारी संघर्ष करते रहेंगे।

प्रमुख खबरें

THROWBACK | जब अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर 2018 में एक ही इवेंट में साथ हुए शामिल

बैंकिंग सेक्टर में हुई आज जबरदस्त खरीदारी, Sensex 941 अंक चढ़कर 74,671 पर क्लोज, Nifty भी 22,600 के पार

Delhi में आप-कांग्रेस गठबंधन का श्रेय भी लवली को जाता है : Sanjay Singh

टेस्ट कोच गिलेस्पी ने पाक टीम को दी हिदायत, कहा- वह बनने की कोशिश मत करो जो तुम नहीं हो