Rajasthan Pali Protest | पाली में NH-162 पर उग्र प्रदर्शन, पुलिस से भिड़े हजारों प्रदर्शनकारी, पथराव-लाठीचार्ज, जानें क्यों हुई भिड़ंत?

By रेनू तिवारी | Nov 08, 2025

राष्ट्रीय पशुपालक संघ और विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध-घुमंतू जनजातियाँ (डीएनटी) संघर्ष समिति द्वारा आयोजित एक विरोध प्रदर्शन शुक्रवार शाम पाली ज़िले में हिंसक हो गया। ब्यावर-पिंडवाड़ा राजमार्ग (एनएच-162) पर बलराई गाँव के पास प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई। एएसपी (पाली) विपिन शर्मा ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रदर्शनकारी समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत जारी है। पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम करीब चार बजे रानी कस्बे के पास बलराई गांव में हुई। प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

इसे भी पढ़ें: शीतल देवी ने रचा इतिहास! एबल-बॉडीड टीम में चुनी जाने वाली पहली पैरा आर्चर बनीं।

 

पुलिस ने हजारों प्रदर्शनकारियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद करीब एक घंटे बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। झड़प के कारण ब्यावर-पिंडवाड़ा राजमार्ग (एनएच-162) पर भीषण जाम लग गया, जिससे पुलिस को यातायात को अन्य मार्गों पर मोड़ना पड़ा।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के साथ कई दौर की बातचीत की, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। पाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने कहा कि स्थिति अब भी तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जारी बातचीत से समस्या का समाधान निकल आएगा।

इसे भी पढ़ें: सड़क हादसों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: आवारा मवेशियों को हटाओ, राज्यों को मिला 8 हफ्तों का अल्टीमेटम

 

प्रशासन के साथ कई दौर की बातचीत के बावजूद, कोई नतीजा नहीं निकला और प्रदर्शनकारियों ने हाईवे जाम कर दिया। जब पुलिस यातायात सुचारू करने के लिए आगे बढ़ी तो तनाव बढ़ गया और भीड़ के कुछ हिस्सों से पथराव शुरू हो गया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जवाब में, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियाँ भांजीं और आँसू गैस के गोले दागे। इस झड़प से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और व्यस्त मार्ग पर लंबा जाम लग गया। 

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2026 में Pakistan पर सस्पेंस, Iceland Cricket ने ICC-PCB पर कसा तंज

WPL 2026 Final में RCB, Grace Harris के तूफान में उड़ी UP, एकतरफा मुकाबले में रौंदा

Shivam Dube की विस्फोटक पारी से मिली उम्मीद, हार में भी भारत को दिखा भविष्य का संकेत

U-19 World Cup: हार के बाद Bangladesh का ICC पर बड़ा आरोप, खराब Schedule को बताया वजह