राहुल गांधी के कार्यालय तक विरोध मार्च बिना अनुमति के निकाला गया : एसएफआई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2022

वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड में स्थित कार्यालय में तोड़फोड़ के लिए पार्टी के निशाने पर आयी एसएफआई ने कथित तौर पर उसके सदस्यों द्वारा हिंसक प्रदर्शन की शुक्रवार को निंदा की और कहा कि उसकी जिला इकाई द्वारा निकाले गए विरोध मार्च को राज्य की समिति से अनुमति नहीं मिली थी। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की प्रदेश अध्यक्ष के. अनुश्री और राज्य सचिव पी. एम. आर्शो ने एक बयान में कहा कि मार्च के आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ की आलोचना की

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के केरल के वायनाड स्थित कार्यालय के बाहर सत्ताधारी दल माकपा की विद्यार्थी शाखा एसएफआई के विरोध मार्च ने शुक्रवार को तब हिंसक रूप ले लिया, जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने लोकसभा सदस्य के कार्यालय में कथित रूप से घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। एसएफआई ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा कि उसने बफर जोन मुद्दे के खिलाफ प्रदर्शन का कोई निर्णय नहीं लिया था और गांधी के कार्यालय तक मार्च उसकी प्रदेश समिति की अनुमति के बिना निकाला गया।

प्रमुख खबरें

Haryana: नूंह में विवाह समारोह के दौरान नर्तकियों से दुर्व्यवहार करने के बाद हंगामा

Gurugram के गांव में नकाबपोश व्यक्ति ने घर के बाहर खड़े दो वाहनों में लगाई आग

Ethiopia ने PM Narendra Modi को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

Manipur Violence Report | केंद्र ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रहे पैनल को एक और एक्सटेंशन दिया, कौन सी दी गयी अब नयी तारीख?