गर्व है कि मोदी जैसे कद के नेता हैं: निर्मला सीतारमण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2017

चेन्नई। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि उनको इस बात का गर्व है कि दुनिया के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कद के नेता हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी में अनुशासन और गरीबों के लिए सहानुभूति जैसे गुण हैं। वह सार्वजनिक जीवन में आए और अब महान नेता हैं।

मुझे गर्व है कि उनके जैसे कद के नेता हैं।’’ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजराती में लिखी गई कविताओं के तमिल अनुवाद के विमोचन के बाद रक्षा मंत्री ने यह बात कही। तमिल में सीतारमण ने कहा कि वह मोदी को कवि के रूप में देखकर खुश हैं। जाने-माने तमिल कवि वैरामुतु ने मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कवि के रूप में उनकी प्रतिभा की सराहना की जानी चाहिए। कविता संग्रह का अनुवाद संस्कृत की प्रोफेसर राजलक्ष्मी श्रीनिवासन ने किया है।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव