नए नाम के साथ भारत में पबजी की वापसी, प्री रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू

By अंकित सिंह | May 19, 2021

जिन लोगों को मोबाइल पर गेम खेलने की आदत है उनके लिए पबजी से बेहतर कुछ भी नहीं था। हालांकि, पिछले साल पबजी पर बैन लगने के बाद इन्हें निराशा हाथ लगी थी। लेकिन, मोबाइल पर गेम खेलने वालों के लिए अब एक अच्छी खबर है। दरअसल, भारत में पबजी नए नाम के साथ वापसी कर रहा है। पबजी का नया नाम है बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया। जाहिर सी बात है कि नया नाम है तो फीचर्स भी नए होंगे। फिलहाल यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। हालांकि इस नाम से कई ऐप मौजूद है लेकिन आपको KRAFTON, Inc लिखा हुआ वाला ही ऐप सुनना है। KRAFTON ने इस गेमिंग एप को डेवेलप किया है। दावा किया जा रहा है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में लोगों को पबजी जैसा ही अनुभव हासिल होगा लेकिन हिंसा पहले की तुलना में कम रहेगी।

 

इसे भी पढ़ें: एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता जीएम खान का 74 वर्ष के उम्र में निधन


इस ऐप पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भी ज्यादा ध्यान दिया गया है। माना जा रहा है कि पबजी के ग्लोबल वर्जन के मुकाबले बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया थोड़ा सा अलग होगा। यह भी कहा जा रहा है कि मैप पर लैंड करने के बाद सभी प्लेयर पूरे तरह से कपड़े में होंगे। खून खराबा के विजुअल से कम दिखाई देंगे और खून का रंग लाल ना होकर हरा रहेगा। यह भी दावा किया जा रहा है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का मैप पबजी जैसा ही हो सकता है। लेकिन यूजर्स को पुरानी पबजी आईडी और उस खेल में मिली उपलब्धियां हासिल नहीं होगी। KRAFTON पूरी तरह से इस गेमिंग एप पर पैरंट कंट्रोल्स पर अधिक ध्यान दे रही है। KRAFTON दक्षिण कोरियाई कंपनी है। यह भी कहा जा रहा है कि यूजर्स का डाटा सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार ही भारत में ही स्टोर किया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: IPL निलंबन के बाद स्थगित या किसी अन्य स्थान पर हो सकता है टी20 विश्व कप

साथ ही साथ 18 साल से कम उम्र के बच्चों को इस गेम को खेलने के लिए अपने अभिभावक का मोबाइल नंबर कंपनी के साथ शेयर करना होगा। बच्चों को रोजाना 3 घंटे से अधिक खेलने की इजाजत नहीं होगी। ₹7000 रोजाना से ज्यादा की ऐप पर खरीदारी भी नहीं कर पाएगी। आपको यह भी बता दें कि फिलहाल गेम की लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। सबसे पहले तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को सर्च करें। गेम को सर्च करने के बाद आपको प्री रजिस्टर का एक बटन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप गेम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कंपनी की ओर से यह कहा जा रहा है कि समय-समय पर गेम के कंटेंट को बढ़ाया जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया काफी हद तक पबजी से मिलता-जुलता ही रहेगा

प्रमुख खबरें

पंजाब विधानसभा में वीबी-जी राम जी’ कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाना संविधान के विरुद्ध: शिवराज सिंह चौहान

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन

UP Police Bharti 2026: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का बदला नियम, निगेटिव मार्किंग समाप्त, जानिए क्या है नया अपडेट