क्या किरण बेदी को हुआ कोरोना वायरस ? जांच में नहीं पाई गईं संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी के कोरोना वायरस जांच में संक्रमित नहीं होने की बृहस्पतिवार को पुष्टि हुई। इससे एक दिन पहले यहां राजभवन का एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया था। राज निवास से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 जांच के नतीजे की सूचना दी। बुधवार को हुई जांच में उपराज्यपाल संक्रमित नहीं पाई गईं। इसमें यह भी कहा गया है कि उपराज्यपाल का कार्यालय संक्रमण को लेकर दिशा-निर्देशों का पालन करेगा और संक्रमित के संपर्क में आए सभी कर्मचारी घर में पृथक-वास के नियम पर अमल करेंगे चाहे जांच में संक्रमित न पाए गए हो। 

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना के 59 नए मामले, किरण बेदी ने कहा- और बढ़ सकती है संख्या 

इस बीच बेदी ने कहा, ‘‘हम कोई चूक नहीं करना चाहते और इसलिए जांच कराई।’’ कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद राज निवास को सैनिटाइजेशन के लिए 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया। इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों की टीम ने बुधवार को जांच के लिए उपराज्यपाल और अन्य कर्मचारियों के मुंह के लार के नमूने एकत्रित किए।

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा