पुजारा को उम्मीद, आस्ट्रेलिया के खिलाफ कामयाब होंगे अश्विन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2018

एडीलेड। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को यकीन है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में आर अश्विन बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे क्योंकि इस आफ स्पिनर ने कुछ तकनीकी बदलाव के साथ अपनी तरकश में कई नये तीर डाले हैं। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट छह दिसंबर से यहां खेला जायेगा। अश्चिन ने आस्ट्रेलिया में छह टेस्ट में 54–71 की औसत से सिर्फ 21 विकेट लिये हैं । वहीं टेस्ट क्रिकेट में वह 25–44 की औसत से 336 विकेट ले चुके हैं। 

पुजारा ने कहा ,‘‘मैं हमेशा कहता आया हूं कि वह चतुर गेंदबाज है। वह बल्लेबाज को बखूबी पढ लेता है। उसने तकनीक में काफी बदलाव किये हैं। मैं बता नहीं सकता कि वह क्या है लेकिन उसने जो बदलाव किये हैं, उससे उसे मदद मिल रही है।’ उन्होंने कहा ,‘‘ उसने कुछ काउंटी क्रिकेट भी इंग्लैंड में खेला है जहां पिचें अलग है और उन पर स्पिनरों को मदद नहीं मिलती।’’ पुजारा ने कहा, ‘‘ आस्ट्रेलिया में उसे पता है कि क्या करना है। उसने 2014–15 श्रृंखला भी खेली थी। अब उसका आत्मविश्वास काफी बढा है और उसे जो बदलाव करने थे , वह कर चुका है।’’

 

यह भी पढ़ें: भारत को बनना पड़ेगा खेल खेलने वाला देश: TMC स्कूल में बोले सचिन तेंदुलकर

 

भारतीय बल्लेबाजी और विराट कोहली पर अत्यधिक निर्भरता के बारे में उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में पराजयों के बावजूद बल्लेबाजों पर कोई दबाव नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘एक ईकाई के रूप में बल्लेबाजी करनी होगी और अतिरिक्त दबाव लेने की जरूरत नहीं है। हमारे अधिकांश बल्लेबाज अनुभवी है लिहाजा हम अपनी तैयारियों और क्षमता पर भरोसा करते हैं।’’ पुजारा ने कहा कि भारत का मौजूदा तेज आक्रमण सर्वश्रेष्ठ है और मजबूत रिजर्व बेंच का श्रेय आईपीएल को जाता है। 

 

यह भी पढ़ें: चैपल को नहीं पता था अंतरराष्ट्रीय टीम को कैसे चलाते हैं: लक्ष्मण

 

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक दूसरी जमात के खिलाड़ियों का सवाल है तो एक के चोटिल होने पर उसका विकल्प मौजूद रहता है । तेज गेंदबाजी में भी यही बात है । आईपीएल से हमें कई अच्छे तेज गेंदबाज मिले हैं जिसका फायदा टेस्ट टीम को मिल रहा है।’’

 

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: 14 या 15 दिसंबर कब है सफला एकादशी? जानें व्रत की सही तिथि और विष्णु कृपा के उपाय

Stone Work Toe Ring Designs: पैर दिखेंगे बेहद हसीन, स्टोन वर्क वाली ये बिछिया लगाएंगी आपके लुक में चार चांद

भारत को जानो, भारत को मानो! आरएसएस विचारक मनमोहन वैद्य की किताब कराती है भारतबोध: प्रो.संजय द्विवेदी

Best Winter Vacation Trip: दक्षिण भारत के 5 हिल स्टेशन, सर्दियों में बनाइए यादगार छुट्टियां, महिलाओं के लिए खास