पुलवामा बरसी: CRPF के DG ने कहा- लगातार अपनी क्षमताएं बढ़ा रहा बल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2020

नयी दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी पर शुक्रवार को सीआरपीएफ ने कहा कि नापाक मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए वह साजोसामान और रणनीति के तौर पर लगातार अपनी क्षमताओं को बढ़ा रहा है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने बताया कि विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य एजेंसियों सहित सभी हितधारकों के सहयोग से एक सुव्यवस्थित तंत्र काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल लगातार साजोसामान और रणनीति के संदर्भ में अपनी क्षमताओं को निखार रहा है। वह न केवल दुश्मनों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर रहा है बल्कि उस तंत्र को नष्ट कर रहा है जिसके बूते ऐसे तत्व पनपते हैं।

माहेश्वरी ने बयान जारी कर कहा, ‘‘प्रभावी आंतरिक सुरक्षा ग्रिड के लिए, सूचनाओं के प्रवाह के लिए नागरिक संस्थाओं का एकीकरण महत्वपूर्ण है। पिछले साल पुलवामा हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए महानिदेशक ने कहा कि सीआरपीएफ एक बहादुर बल है और किसी भी अप्रिय घटना के बावजूद दृढ़ निश्चयी रहता है।

 

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा