रंग सजा अरमानों में (कविता)

By प्रतिभा तिवारी | Feb 16, 2019

कवयित्री प्रतिभा तिवारी की ओर से रचित कविता 'रंग सजा अरमानों में' पुलवामा घटना के बाद देशवासियों के मन में जो शोक की लहर है, वह प्रकट होती है।

 

रंग सजा अरमानों में 

मैं रंग खेलने आऊंगा 

छोटी-सी गुड़िया से मिलने 

जल्दी ही घर आऊंगा 

भारत मां से आज्ञा ले

मां तुझसे मिलने आऊंगा 

सेहरा बुनकर रख ले तू 

अब दूल्हा बनने आऊंगा 

बहन तेरी बारात से पहले 

बिदा कराने आऊंगा 

इम्तिहान दे लो बेटा 

छुट्टी में मिलने आऊंगा 

बाबूजी थोड़ा दर्द और सह लो

मैं जल्दी ही घर आऊंगा 

सालों बाद मिली हैं खुशियां 

जल्दी ही घर जाऊंगा 

7 साल के सपनों को 

मैं पूरा करने आऊंगा 

नन्हीं परी से मिलकर आया हूं 

अब जब भी घर जाऊंगा 

पहली बार कहेगी पापा 

सुनकर मैं इतराऊंगा

कुमकुम, बिंदी, पायल, बिछुए 

सब लेकर घर आऊंगा 

इंतजार करना तुम मेरा 

हर श्रृंगार मैं लाऊंगा 

खबर मिली है पिता बनूंगा 

अब तभी ही मैं घर जाऊंगा 

पर सबसे पहले देश हमारा 

पहले ये फ़र्ज़ निभाऊंगा

गर मिली शहादत मुझको 

फिर भी इंतजार करना मेरा 

आन बान और शान से 

मैं तिरंगे में घर आऊंगा 

आंखों में गर्व और सम्मान लिए 

तब मुझसे मिलने आना तुम

आंखों में आंसू मायूसी 

देख नहीं मैं पाऊंगा 

गर्व और सम्मान से 

एक दिन घर जरूर मैं आऊंगा।

 

-प्रतिभा तिवारी

प्रमुख खबरें

Sandeshkhali : CBI जांच के अदालत के आदेश के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार उच्चतम न्यायालय पहुंची

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सफाए के बाद हताश Modi डर फैला रहे हैं, कांग्रेस नेता Jairam Ramesh ने PM पर लगाए आरोप

Siddaramaiah ने सूखे से निपटने के लिए राहत जारी करने में केंद्र के ‘अन्याय’ के खिलाफ दिया धरना

हरदोई में पेड़ से कार टकराई, पिता-पुत्र की मौत, तीन बच्चों समेत छह अन्य घायल