पूनम बिल्लोरे सभी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत: राहुल गांधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में रेलवे ट्रैक पर घायल युवक को कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचाने वाले पुलिसकर्मी पूनम बिल्लोरे की तारीफ करते हुए सोमवार को कहा कि वह देश के सभी नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

 

गांधी ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा,  पूनम बिल्लोरे जी, आप मिसाल कायम करने वाले पुलिसकर्मी हैं। आप देश के सभी नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हम सभी को आप पर बहुत गर्व है। खबरों के मुताबिक, होशंगाबाद जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर शिवपुर के पास ट्रेन से गत शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर गिरे 35 वर्षीय युवक को पूनम बिल्लोरे लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर तक कंधे पर उठाकर ले गए। इसके चलते गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को समय रहते अस्पताल पहुंचाया जा सका। सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल हुआ है और लोग बिल्लोरे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!

खरमास में करें ये 5 खास उपाय, बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और बाधाएं

Kerala पर DK Shivakumar के बयान से भड़की BJP, पूछा- क्या प्रियंका गांधी सहमत हैं?

Battle of Begums का चैप्टर क्लोज! एक हुईं दुनिया से रुखसत, एक सत्ता से दूर, 34 साल की लड़ाई में तिल-तिल तबाह होता रहा बांग्लादेश