By Ankit Jaiswal | Jan 18, 2026
अगर आप सोमवार को पुणे में निकलने की योजना बना रहे हैं, तो थोड़ा संभलकर। 19 जनवरी को शहर के बड़े हिस्से में ट्रैफिक की रफ्तार थमी रहेगी। दरअसल, पुणे जिला प्रशासन और साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित “पुणे ग्रैंड चैलेंज टूर” के तहत शहर में बड़े स्तर पर ट्रैफिक डायवर्जन और सड़क बंदी की घोषणा की गई है।
बता दें कि यह साइक्लिंग प्रतियोगिता 19 से 24 जनवरी 2026 तक चलेगी, लेकिन सबसे कड़े प्रतिबंध 19 जनवरी को होने वाली “प्रोलॉग रेस” के दौरान लागू रहेंगे। संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा के अनुसार, इस रेस में साइकिल सवारों की गति 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की संभावना है, जिसके चलते सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
मौजूद जानकारी के अनुसार, 19 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रेस रूट पर सभी प्रकार के वाहनों और पैदल आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी। इस दौरान फर्ग्यूसन कॉलेज रोड, यूनिवर्सिटी रोड, जंगली महाराज रोड और शिवाजीनगर-डेक्कन क्षेत्र की कई कनेक्टिंग सड़कें बंद रहेंगी। खांडूजी बाबा चौक से गुडलक चौक, गुडलक चौक से चाफेकर चौक, रेंज हिल्स से सांचेटी चौक और बाला गंधर्व चौक जैसे इलाकों में भी आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
गौरतलब है कि ट्रैफिक ब्लॉक के चलते पुणे नगर निगम के नौ वार्डों में स्कूल और कॉलेजों के लिए कलेक्टर अवकाश भी घोषित किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि स्वारगेट, कोथरुड, खड़की या यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाले यात्री वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। एसबी रोड, अलका चौक, भिंडे ब्रिज के जरिए रिवरबेड रोड और ओल्ड मुंबई-पुणे हाईवे को प्राथमिक विकल्प बताया गया है।
इसके अलावा, पूरे रेस रूट पर नो-पार्किंग लागू रहेगा और नियम तोड़ने वाले वाहनों को हटाया जाएगा। हालांकि, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। प्रशासन ने अस्पतालों से भी समन्वय कर वैकल्पिक व्यवस्था की है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल ने नागरिकों से अपील की है कि वे निजी वाहनों से बचें और जहां संभव हो मेट्रो या पैदल आवाजाही का सहारा लें। अधिकारियों के अनुसार, यह असुविधा अस्थायी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को सुरक्षित तरीके से आयोजित करने के लिए जरूरी कदम हैं।