पंजाब सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में हेपटाइटिस बी की मुफ्त जांच, उपचार की शुरूआत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2021

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में हेपटाइटिस बी की मुफ्त जांच और उपचार की शुरूआत की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने इसकी राज्यव्यापी शुरूआत मोहाली के जिला अस्पताल में करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, सब-डिविजनल अस्पतालों और अन्य सरकारी चिकित्सा संस्थानों में इसकी व्यवस्था की है।

इसे भी पढ़ें: LJP में फूट के पीछे जदयू का हाथ? चिराग पासवान के आरोप पर नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब

उन्होंने कहा कि हाशिये पर मौजूद तबके के लिए 27 केंद्रों पर यह मुफ्त में उपलब्ध होगा। सिद्धू ने कहा कि हेपटाइटिस बी का उपचार महंगा है, लेकिन राज्य सरकार पीड़ितों को मुफ्त दवा देगी। कोविड-19 टीकाकरण के बारे में उन्होंने कहा कि करीब 61 लाख लोगों का अब तक टीकाकरण किया जा चुका है।

प्रमुख खबरें

World में बजा भारत का डंका, Remittance हासिल करने में बना सिरमौर, आया $135.4 Billion का Fund

Mamata Banerjee सोमवार को Chief Election Commissioner से मिलेंगी

सीमा पार तस्करी की कोशिश नाकाम; हथियार और दो किलो हेरोइन जब्त: Punjab DGP

अमेरिका में वेनेजुएला के नागरिकों को मिले कानूनी संरक्षण को समाप्त करना अवैध था: Federal court