पंजाब: 22 आईएएस, आठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2025

पंजाब सरकार ने बुधवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 22 आईएएस (भारतीय प्रशासिनक सेवा) और आठ पंजाब सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले का आदेश दिया। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में मानसा, संगरूर और बठिंडा के उपायुक्त शामिल हैं।

आदेश के अनुसार, आईएएस अधिकारी नवजोत कौर मानसा की नयी उपायुक्त होंगी, जबकि राहुल चाबा संगरूर और राजेश धीमान बठिंडा के नए उपायुक्त होंगे। मोहम्मद तैय्यब को जेल सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि गुरप्रीत सिंह खैरा को न्याय सचिव नियुक्त किया गया है।

कुलवंत सिंह को स्थानीय सरकार का निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि शौकत अहमद पारे को विशेष सचिव (वित्त) और पंजाब वक्फ बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। परनीत शेरगिल को राज्य परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि जसप्रीत सिंह को विशेष सचिव, खाद्य प्रसंस्करण के पद पर तैनात किया गया है।

आईएएस अधिकारी गौतम जैन को अतिरिक्त सचिव, कार्मिक नियुक्त किया गया है, जबकि गुलप्रीत सिंह औलख को विशेष सचिव (राजस्व एवं पुनर्वास) का प्रभार दिया गया है।

आयुष गोयल को उप-मंडल मजिस्ट्रेट, तपा नियुक्त किया गया है, जबकि बिक्रमजीत सिंह शेरगिल को अमृतसर के नगर आयुक्त के पद पर नियुक्ति दी गई है। पंजाब सिविल सेवा (पीसीएस) के अधिकारियों में ईशा सिंघल, सिमरप्रीत, गीतिका सिंह, जीवन जोत कौर और शिवराज सिंह बल का भी तबादला किया गया है।

प्रमुख खबरें

हैदराबाद में The Raja Saab के गाने के लॉन्च पर अभिनेत्री Nidhi Agarwal की सुरक्षा पर सवाल, बेकाबू भीड़ ने घेरा

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट

27 दिसंबर को बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा