Punjab: जालंधर में भाजपा के स्थानीय नेता के रिश्तेदार की धारदार हथियार से हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2025

पंजाब के जालंधर जिले में तीन हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के रिश्तेदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार रात को बस्ती दानिशमंदां इलाके में हुई, जब हमलावरों ने विकास अंगुरल (16) पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, हमले में गंभीर रूप से घायल विकास को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि विकास भाजपा नेता शीतल अंगुरल के चचेरे भाई का बेटा था।

शीतल जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक थे। बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे। अंगुरल ने कहा कि एक हमलावर की पहचान कालू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

बंगाल में बाबरी मस्जिद की मांग बांग्लादेश बनाने की साजिश, दिलीप घोष का दावा

Arvind Singh Mewar Birth Anniversary: उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग के जनक कहे जाते हैं अरविंद सिंह मेवाड़, पर्यटन को दिलाई नई पहचान

Kolkata: मेस्सी के कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी, दर्शकों ने बोतलें और कुर्सी फेंकीं, जानें क्या है पूरा मामला

जगुआर के कल-पुर्जे, IT और फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्रों में नई संभावनाएं, 15 दिसंबर से इन तीन देशों के दौरे पर रहेंगे PM मोदी