पंजाब के भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी से बाल दिवस की तारीख बदलने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2021

चंडीगढ़| पंजाब के भाजपा नेता जीवन गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 14 नवंबर को देश में मनाए जाने वाले ‘बाल दिवस’ की तारीख बदलने की अपील की है।

एक पत्र में पंजाब भाजपा इकाई के महासचिव गुप्ता ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु-गुरु गोबिंद सिंह के दो बेटों की शहादत दिवस के मौके पर बाल दिवस मनाया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के विरूद्ध आपराधिक अवमानना याचिका

 

उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के दो बेटों जोरावर सिंह और फतेह सिंह को यह सच्ची श्रद्धांजिल होगी, जिन्हें मुगल बादशाह औरंगजेब के शासन के दौरान पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया था।

गुप्ता ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के दो बेटों की शहादत को याद करने के लिए हर साल 25 दिसंबर से फतेहगढ़ साहिब में तीन दिवसीय शहीदी जोर मेला का आयोजन किया जाता है। बाल दिवस देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर 14 नवंबर को मनाया जाता है।

भाजपा नेता ने कहा कि 1964 से 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है जबकि उससे पहले इसके लिए 20 नवंबर की तारीख तय थी। उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की मौत के बाद जबरन तारीख बदली।

इसे भी पढ़ें: भाजपा विधायक ने सलमान खुर्शीद की किताब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

 

प्रमुख खबरें

Gold Price| अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमत में आई बड़ी गिरावट, जानें ताजा प्राइस

Shaurya Path: Israel-Hamas, America Russia-Ukraine और China से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

Rajasthan Child Marriage: बाल विवाह रोकने के लिए हाई कोर्ट ने सुनाया गजब का आदेश, पंच-सरपंच होंगे जिम्मेदार

भारत जोड़ो यात्रा का समापन चार जून को कांग्रेस ढूंढो यात्रा से होगा : Amit Shah