पंजाब : लुधियाना के वेरका दुग्ध संयंत्र में धमाका, एक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2025

पंजाब के लुधियाना-फिरोजपुर रोड स्थित वेरका दुग्ध संयंत्र में भीषण धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस घटना की जानकारी दी। यह हादसा बुधवार रात को उस समय हुआ जब संयंत्र में बॉयलर की मरम्मत का काम चल रहा था।

मृतक व्यक्ति की पहचान 42 वर्षीय कुणाल जैन के रूप में हुई है। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया है। घायलों की पहचान कुलवंत सिंह, पुनीत कुमार, अजीत सिंह, दविंदर सिंह और गुरतेज के रूप में हुई है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राजेश कुमार ने बताया कि धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद नेपाल में चुनाव की घड़ी, प्रचार अभियान ज़ोरों पर

‘एक व्यक्ति-एक पद’ पर टिकी है भाजपा, नितिन नबीन ने बिहार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पवार परिवार के खिलाफ होगी CBI जांच? लावासा मामले में HC ने फैसला रखा सुरक्षित

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ