25 हजार सरकारी नौकरियों को हरी झंडी देकर पंजाब सरकार ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा: ब्रहम शंकर जिम्पा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2022

होशियारपुर ।  पंजाब सरकार ने कैबिनेट मंत्री  ब्रहम शंकर जीपा का कैबिनेट मंत्री बनने के बाद डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात के नेतृत्व में जन विकास विभाग रेस्ट हाउस में स्वागत किया । इस दौरान पंजाब पुलिस ने कैबिनेट मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। अतिरिक्त उपायुक्त (जे) श्री संदीप सिंह और एस. डी. एम. श्री शिव राज सिंह बाल भी इस अवसर पर   उपस्थित रहे।

 

इस बीच पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि  मुख्यमंत्री पंजाब  भगवंत मान के नेतृत्व में हुई पंजाब सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है जो सरकार ने दिया है विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में युवाओं को 25 हजार सरकारी नौकरियों को हरी झंडी देने की दे दी गई है।

 

इसे भी पढ़ें: भगवंत मान ने डाक्टरों से सरकारी अस्पतालों में हालात सुधारने को कहा

 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार आने वाले दिनों में लोगों की भलाई के लिए कई और सार्थक कदम उठाने जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने सभी अधिकारियों को ईमानदारी से कार्य करने और जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को जमीनी स्तर पर सरकार की हर योजना का लाभ पहुंचाना है। इस दौरान उस जिले के विभिन्न विभागों के कार्यों के संबंध में भी चर्चा हुई।

 

इसे भी पढ़ें: भगवंत मान ने किसानों की कपास की खराब हुई फसल के मुआवजे के तौर पर करोड़ों रुपये जारी किए

 

इस बिंदु पर डी. एस. पी. सतिंदर चड्डा, एस. ई. बिजली निगम श्री पी. एस. खम्बा, एक्सियन जन विकास विभाग श्री राजिंदर गोत्रा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लखबीर सिंह, जिला विकास साथी श्री आदित्य मदान, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री लोकेश कुमार, एस. डी. ओह। श्री गुरमीत सिंह के अलावा अन्य अधिकारियों ने भी श्री ब्रहम शंकर ज़िम्पा का स्वागत किया।

 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी