पंजाब सरकार को मादक पदार्थ तस्करों को हिरासत में लेने की अनुशंसा माननी चाहिए: राज्यपाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2023

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थ तस्करों को ऐहतियातन हिरासत में लेने की बीएसएफ की अनुशंसा स्वीकार करनी चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि ‘आप’ सरकार को राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए हर गांव में ग्राम रक्षासमितियां गठित करनी चाहिए। बीएसएफ की अनुशंसा को लेकर एक सवाल के जवाब में पुरोहित ने कहा, “बीएसएफ ने जो सिफारिश की है वह जायज है और इसका पालन जरूर किया जाना चाहिए।”

राज्यपाल ने यहां पत्रकारों से कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो यह एक बड़ी गलती होगी। बीएसएफ के विशेष महानिदेशक, पश्चिमी कमान, योगेश बहादुर खुरानिया ने सोमवार को कहा था कि उनके बल ने पंजाब सरकार से सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी के आदतन अपराधियों को ऐहतियातन हिरासत में लेने की सिफारिश की थी।

प्रमुख खबरें

जहरीली हवा के बीच दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान: निर्माण श्रमिकों को ₹10,000 की मदद, आंशिक वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

आरोप हवा में तैरते रहे, कानून ने ज़मीन पर मज़बूती से अपना दबदबा बनाए रखा, सिंघवी ने ED-बीजेपी पर साधा निशाना

श्रीलंका के वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान अर्जुन रणतुंगा की बढ़ीं मुश्किलें, गिरफ्तार करने की हो रही तैयारी, जानें पूरा मामला

ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन हार गया था भारत... कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान, माफी मांगने से भी किया इनकार, BJP ने दिया तीखा जवाब