Punjab: केजरीवाल, मान ने ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ की शुरुआत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2026

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ की शुरुआत की जिसके तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का नि:शुल्क चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत राज्य के सभी 65 लाख परिवारों को शामिल किया गया है।

योजना का लाभ पंजाब का कोई भी निवासी उठा सकेगा, जिसके पास आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस योजना में 2,500 से अधिक चिकित्सीय उपचार शामिल हैं और सरकारी अस्पतालों के साथ कुछ निजी अस्पतालों में भी इसका लाभ मिलेगा।

योजना की शुरुआत के बाद समारोह को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, “आज का दिन केवल पंजाब ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है।” भगवंत मान सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछले चार वर्षों का यह कार्यकाल पंजाब के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। इस अवसर पर आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा और हरपाल सिंह चीमा भी मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा से साधक को होती है ज्ञान की प्राप्ति

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

Top 5 Breaking News | 22 January 2026 | आज की मुख्य सुर्खियाँ यहां विस्तार से पढ़ें

अगरतला में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे सिंधिया