By Kusum | Mar 25, 2025
पंजाब किंग्स आज आईपीएल 2025 का पहला मैच खेल रही है। इससे पहले पंजाब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस पोस्ट में पंजाब किंग्स ने अपने इरादे जाहिर किए हैं। पोस्ट में उसने अपना मकसद बताया है। इसके अलावा एक वीडियो भी पोस्ट की गई है। ये वीडियो टीम की ऑफिशियल जर्सी का लॉन्च है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि ऑफिशियल जर्सी का हैंडओवर पूरा हो चुका है। साथ ही पंजाब अब आईपीएल 2025 में गरजने को तैयार है।
वहीं पंजाब के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रिकी पोंटिंग से लेकर युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर समेत सभी अन्य खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि, पंजाब अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेल रही है।
पंजाब किंग्स ने एक्स पर अपना मकसद बनाते वाली पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में लिखा है कि, इस सीजन का एक ही मकसद... बस, जीतना है। इसके साथ कप्तान श्रेयस अय्यर और अन्य खिलाड़ियों का पोस्टर भी लगा हुआ है। वहीं, ऑफिशियल जर्सी लान्च का वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे हैं। वह कहते हैं कि ये मेरे लिए, श्रेयस के लिए या किसी और के लिए नहीं है। ये इस कमरे में मौजूद सभी के लिए है। हम सभी को एक साथ आना होगा और एक बेहतरीन टीम बनना होगा।
फिलहाल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीं पंजाब कि टीम की कप्तान श्रेयस अय्यर निभा रहे हैं।