पंजाब : अमृतसर में दो किलो हेरोइन के साथ एक व्यक्ति पकड़ा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2025

अमृतसर में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पंजाब पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की पहचान तमनदीप सिंह के रूप में की है, जिसके पास हेरोइन के अलावा 900 ग्राम आईसीई (मेथैम्फेटामाइन) भी बरामद किया गया।

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कक्कड़ गांव के निवासी तमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है और उसके पास से दो किलोग्राम हेरोइन तथा 900 ग्राम आईसीई (क्रिस्टल मेथ) बरामद किया गया है।’’

पुलिस ने बताया कि स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। डीजीपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इसमें शामिल पूरे गिरोह का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

फाजिल्का जिले में रविवार को एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से भी इतनी ही मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के पास से एक पिस्तौल, चार कारतूस, कारतूस के दो खाली खोखे और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं