पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई चार किलोग्राम हेरोइन जब्त की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2023

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने दो दिन पहले सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने के मामले में चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इसने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कोयंबटूर की सात ऐतिहासिक झीलों को पुनर्जीवित किया गया

पुलिस ने बताया कि जालंधर के मेहतपुर निवासी शिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से छह किलोग्राम हेरोइन और 1.5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे। इसने कहा कि शनिवार की इस बरामदगी के साथ ही, मामले में हेरोइन की कुल बरामदगी 10 किलोग्राम तक पहुंच गई है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट किया, ‘‘एक गिरोह का भंडाफोड़ के बाद सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी करने के मामले में अतिरिक्त चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।

प्रमुख खबरें

जल जीवन मिशन के लिए जम्मू-कश्मीर को जल्द मिले लंबित फंड: सीएम की जल शक्ति मंत्री से मुलाक़ात

पश्चिम बंगाल में चुनावी गर्माहट तेज! PM मोदी का कोलकाता आगमन, राष्ट्रीय परियोजनाओं का उद्घाटन व जनसभा का सिलसिला

Yes Milord: भारत की अखंडता के लिए चुनौती, सिर तन से जुदा पर कोर्ट का ऑर्डर आ गया

यात्री की चीखें, पायलट का गुस्सा! दिल्ली एयरपोर्ट पर मारपीट, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट को किया गया सस्पेंड