बिजली संकट को लेकर मचा घमासान, कैप्टन के फॉर्म हाउस के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By अनुराग गुप्ता | Jul 03, 2021

चंडीगढ़। पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच बिजली संकट को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के मोहाली स्थित फॉर्म हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए विपक्षी पार्टियां कैप्टन सरकार को घेरने की कोशिश कर रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमरिंदर सरकार की बढ़ी मुश्किलें, पंजाब में गहराया बिजली संकट, औद्योगिक इकाइयों को करना पड़ा बंद 

आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने प्रदर्शन का एक वीडियो साझा किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि सोये हुए बादशाह को जगाने के लिए सिसवान फार्महाउस पर आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल। पार्टी द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें छोड़ी जा रही है।  

इसे भी पढ़ें: पंजाब में बढ़ रहा है बिजली संकट, मायावती ने कांग्रेस सरकार पर उठाए सवाल 

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऐलान किया था कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त हो जाएगी , घरेलू पुराने बिल को माफ होंगे और 24 घंटे बिजली मिलेगी।    

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh: YS Sharmila का दावा, जगन मोहन रेड्डी को रिमोट से कंट्रोल कर रहे हैं नरेंद्र मोदी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढ़ी लापता होने से पहले थे डिप्रेशन में थे? गोगी ने किया खुलासा

India अगले साल Guwahati में BWF विश्व जूनियर चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

आओ संहिता का अचार डालें (व्यंग्य)