पंजाब ने सौराष्ट्र पर पहली पारी में 128 रन की बढ़त हासिल की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2023

कप्तान मंदीप सिंह की 91 रन की संयमित पारी की बदौलत पंजाब ने गुरूवार को यहां सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल मैच में तीसरे दिन पहली पारी में 128 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। मंदीप ने बीती रात के 39 रन के स्कोर में 52 रन जोड़े जिससे पंजाब की टीम 124.3 ओवर में 431 रन बनाने में सफल रही। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 303 रन बनाये थे। मंदीप ने 206 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी के दौरान नौ चौके और एक छक्का जड़ा। सुबह मंदीप के साथ अनमोल मल्होत्रा ने भी 77 गेंद में 41 रन रन बनाये जिससे पंजाब ने गुरूवार को 33.4 ओवर में 104 रन जोड़े।

धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 41.3 ओवर में 109 रन देकर पांच विकेट झटके, उन्होंने गुरूवार को तीन और बुधवार को दो विकेट प्राप्त किये। सौराष्ट्र ने स्टंप तक दूसरी पारी में 54 ओवर खेलकर चार विकेट पर 138 रन बना लिये जिससे उसकी कुल बढ़त 10 रन की हो गयी। कप्तान अर्पित वसावड़ा 44 और चिराग जानी 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये नाबाद 78 रन की साझेदारी बना ली है। बायें हाथ के स्पिनर विनय चौधरी ने 23 ओवर में 61 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने शीर्ष चार में से तीन बल्लेबाजों - हार्विक देसाई, विश्वराज जडेजा और शेल्डन जैक्सन - के विकेट हासिल किये। अनुभवी सिद्धार्थ कौल ने सौराष्ट्र केसलामी बल्लेबाज स्नेल पटेल (33 रन) का विकेट झटका।

प्रमुख खबरें

पेंटागन की चेतावनी, लद्दाख के बाद अब Arunachal Pradesh बनेगा भारत-चीन विवाद का नया केंद्र

Christmas Day 2025: क्रिसमस का जुनून, 25 दिसंबर को जगमगाता भारत, ईसा मसीह के जन्म का खास संदेश

Bangladesh में देसी बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन