पंजाब तकनीकी शिक्षा विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 18, 2017

सीबीआई ने पंजाब सरकार के तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के संयुक्त निदेशक को कथित रूप से 50,000 रुपये की रिश्वत लेने के लिए गिरफ्तार कर लिया। जगजीत सिंह ने कथित रूप से चंडीगढ़ में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) चलाने वाले एक व्यक्ति से रिश्वत ली थी। सीबीआई ने कहा, ‘‘पंजाब सरकार, चंडीगढ़ के तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के संयुक्त निदेशक के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा सात के तहत मामला दर्ज किया गया।’’

 

सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने कहा कि संस्थान के मालिक ने शिकायत की थी कि दो अधिकारियों ने उनके संस्थान का दौरा किया और उन्हें बताया कि उन्हें उनके संस्थान का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। संस्थान के मालिक ने आरोप लगाया कि दो अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनका संस्थान सही प्रयोगशाला उपकरणों के बिना चल रहा है, आरक्षित वर्ग के छात्रों से फीस ले रहा है और उसने कक्षाओं में मौजूद ना रहने वाले छात्रों को दाखिला दिया है तथा उनके संस्थान में छात्रों की उपस्थिति केवल दस प्रतिशत है।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि संस्थान की मान्यता रद्द करने के लिए उक्त विभाग ने एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। इसके बाद वह उक्त कार्यालय गए और संयुक्त निदेशक से मिले। गौड़ के अनुसार, ‘‘संयुक्त निदेशक ने शिकायतकर्ता से बातचीत के बाद कथित रूप से उनसे 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी और कहा कि ऐसा नहीं करने पर वह संस्थान की मान्यता रद्द करा देंगे।’’ इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर संयुक्त निदेशक को शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा।

 

प्रमुख खबरें

Kanpur के जौहरी ने छोटे बेटे को मारा, बड़े को घायल किया, फिर आत्महत्या कर ली

Health Tips: 6 घंटे से कम नींद लेने पर हो जाना चाहिए अलर्ट, शरीर में शुरू हो जाती है गंभीर हलचल

Maharashtra Local Body Polls 2025: महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान जारी

Delhi Police ने ठक-ठक गिरोह की चोरी का मामला सुलझाया, 35 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए