Punjab: पूर्व मंत्री के घर में चोरी पर तीन नेपाली नागरिक गिरफ्तार, एक साथी हुआ फरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2023

पंजाब के पूर्व मंत्री जगदीश सिंह गरचा और उनके परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके घर में चोरी करने के आरोप में एक घरेलू नौकर सहित तीन नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से एक करोड़ रुपये के आभूषण, 2.76 लाख रुपये नकद, पांच महंगी घड़ियां, प्राचीन सिक्के और अन्य चीजें बरामद हुई हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी चोरी किए गए समान के साथ नेपाल लौटने वाले थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सरजन शाह(20), करन(19) और किशन (30) के रूप में हुई है। जबकि इनका एक साथी डेविड फरार है।

प्रमुख खबरें

200 वर्ल्ड लीडर्स का सेक्स स्कैंडल, भारत के किन बड़े नेताओं का नाम? US की सीक्रेट फाइल से हड़कंप मचना तय

UP police ने अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित कॉलोनी में अभियान चलाया

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही