पंजाब ने जूनियर राष्ट्रीय नेटबाल चैम्पियनशिप जीती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2016

जयपुर। पंजाब ने जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों वर्ग में राजस्थान को हराकर खिताब पर कब्जा किया। पंजाब ने लड़कों के वर्ग में कल खेले गये फाइनल में राजस्थान को 24-11 से हराया। वहीं लड़कियों के वर्ग में भी पंजाब ने बाजी मारी। उसने राजस्थान को 23-18 से पराजित किया। इस तरह से राजस्थान को दोनों वर्गो में रजत पदक पर सन्तोष करना पडा। इसे पहले लड़कों वर्ग के सेमीफाइनल में राजस्थान ने छत्तीसगढ को 20-18 से तथा पंजाब ने चण्डीगढ को 34-18 से हराया था। 

 

चंडीगढ ने तीसरे स्थान के मैच में छत्तीसगढ को पराजित कर कांस्य पदक जीता। लड़कियों के वर्ग के सेमीफाइनल राजस्थान ने चण्डीगढ को 20-14 से और पंजाब ने छत्तीसगढ को 26-14 से हराया। कांस्य पदक के मैच में छत्तीसगढ ने चण्डीगढ को पराजित किया। राज्य संघ के अध्यक्ष लालचन्द कटारिया इस मौके पर बताया कि अगले वर्ष राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन भीलवाडा में किया जायेगा।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!