पुतिन ने दिया सिग्नल, शी का एटमी आर्डर, ताइवान पर बारूद बरसाने वाला है ड्रैगन

By अभिनय आकाश | Mar 31, 2023

शी जिनपिंग ने ताइवान पर हमले का ऐलान कर दिया है। यूक्रेन युद्ध की आड़ में जिनपिंग ने पहले परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाया। अब जिनपिंग हमले का आर्डर जारी कर दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पुतिन से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद जिनपिंग ने ऑपरेशन ताइवान को एक्टिव कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: China Nepal Trap: सफेद हाथी बने चीनी विमान, हर साल हो रहा 60 करोड़ का नुकसान, रियायती कर्ज में फंसा नेपाल अमेरिका को बेचने की फिराक में लगा

जिनपिंग किसी भी वक्त ताइवान पर प्रहार का आदेश दे सकते हैं। अगर उनके रास्ते में अमेरिका आया तो ड्रैगन उससे भी टकराने को तैयार नजर आ रहा है। यह ऐलान किसी और ने नहीं बल्कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने किया है। चीन के राष्ट्रपति पार्लियामेंट पहुंचे इस दौरान उन्होंने संसद में अपनी स्पीच के दौरान ऐलान किया कि चीन एक बड़े युद्ध की तैयारी कर रहा है। जिनपिंग ने कहा कि हम अपने हथियारों का जखीरा बढ़ा रहे हैं ताकि दुश्मनों को सबक सिखाया जा सके। जिनपिंग ने जैसे ही युद्ध का ऐलान किया उनकी फौज हमले की तैयारी करने लगी। पीएलए की मरीन बिग्रेड ने बैंक से इतने गोले दागे की समुंदर थर्रा उठा।

इसे भी पढ़ें: चीन ने Tsai-McCarthy की भेंट पर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी

ताइवानी राष्ट्रपति पर चीन ने फिर चेताया

ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन के मध्य अमेरिका जाते समये संयुक्त राज्य अमेरिका में उतरने को लेकर चीन ने एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा कि ताइवान साई इंग वेन उसकी भूमि है और जरूरत पड़ी तो सैन्य बल का इस्तेमाल करके उसे अपने नियंत्रण में लेगा। बता दें कि साई बुधवार को न्यूयॉर्क पहुंची थीं। चीन ने गुरुवार को कहा कि वह घटनाक्रम पर करीब से नजर बनाए हुए है।

प्रमुख खबरें

Third Phase Voting : महाराष्ट्र की 11 सीट पर सुबह नौ बजे तक 6.64 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे दौर के मतदान में क्या-क्या हुआ? बंगाल में हुई वोटिंग के समय ताज़ा झड़पें, नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने डाला अपना वोट

Share Market में ट्रेडिंग के समय को लेकर हुई थी चर्चा, अब SEBI ने लिया बड़ा फैसला

Loksabha Elections 2024: तीसरे चरण में इन पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्मत का होने वाला है फैसला, जनता ईवीएम में करेगी बंद