Trump के कंधे पर हाथ रख ये शख्स करने लगा अपने ही प्रधानमंत्री की बुराई, MMA फाइटर मैकग्रेगर क्यों हुए अमेरिकी राष्ट्रपति के मुरीद

By अभिनय आकाश | Mar 18, 2025

लोकप्रिय आयरिश मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर कोनोर मैकग्रेगर ने सेंट पैट्रिक दिवस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है, उनकी ये मुलाकात व्हाइट हाउस में हुई है। इससे पहले, मैकग्रेगर ने व्हाइट हाउस ब्रीफिंग रूम में पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए, जहाँ उन्होंने कहा कि वे आयरलैंड के लोगों के सामने आने वाले मुद्दों को उठाने" के लिए वाशिंगटन आए हैं। मैकग्रेगर ने आव्रजन के प्रति आयरिश नीतियों का हवाला देते हुए कहा अब समय आ गया है कि अमेरिका को पता चले कि आयरलैंड में क्या चल रहा है। आयरलैंड में जो चल रहा है, वह एक हास्यास्पद बात है।

इसे भी पढ़ें: ये भारत की अग्नि मिसाइल तो नहीं? आसमान देख पकिस्तानियों में अचानक क्यों मच गया खौफ

कॉनर मैकग्रेगर ने अमेरिका जाकर अपने ही देश के प्रधानमंत्री की आलोचना कर एक और विवाद मौल ले लिया है। 

ट्रंप से मुलाकात के आयरलैंड के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री गुस्सा जाहिर किया है। आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन ने उनकी कड़ी आलोचना की है। एक अदालत ने मैकग्रेगर को 2018 के बलात्कार के लिए उत्तरदायी पाया; उन्हें अपने हमले की पीड़िता निकिता हैंड को लगभग €250,000 (लगभग USD$263,000) का भुगतान करने का आदेश दिया गया। आयरिश समाचार रिपोर्टों के अनुसार, आयरिश विदेश मंत्री साइमन हैरिस ने ट्रम्प के साथ अपनी नियोजित बैठक के जवाब में कहा कि मैकग्रेगर आयरलैंड के लोगों की बात नहीं करते हैं। ट्रम्प ने 12 मार्च को आयरिश ताओसीच माइकल मार्टिन के साथ बैठक के दौरान मैकग्रेगर को अपने पसंदीदा आयरिश लोगों में से एक बताया। 


प्रमुख खबरें

Digvijay Singh की RSS तारीफ से Congress में बवाल, Rahul Gandhi बोले- आप गलती कर गए!

Benefits of Yoga: बिस्तर पर करें ये 2 योगासन, 7 दिन में पिघलेगी पेट की चर्बी, महिलाओं के लिए खास

नए साल में Delhi की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात! Pink Saheli Smart Card से होगी मुफ्त बस यात्रा

Women International Cricket में 10 हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं Smriti Mandhana