पीवी सिंधू ने पहली बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2017

पेरिस। विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने चीन की चेन युफेई को सीधे गेम में पराजित कर फ्रेंच सुपर बैडमिंटन सीरीज के महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सिंधू पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही। ओलंपिक रजत पदकधारी खिलाड़ी ने क्वार्टरफाइनल में दुनिया के 10वें नंबर के युफेई की चुनौती महज 41 मिनट में 21-14 21-14 से समाप्त कर दी। इस जीत से सिंधू का इस चीन की खिलाड़ी पर जीत का रिकार्ड 3-2 हो गया है, उन्हें पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन के शुरूआती दौर में युफेई से हार मिली थी। सिंधू अपनी शानदार लय में दिखी, उन्होंने कोर्ट का पूरा इस्तेमाल कर अपनी प्रतिद्वंद्वी को पस्त किया और आसानी से जीत दर्ज की। युफेई हालांकि अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर सकीं और उन्हें कई अनफोर्स्ड गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। अब सिंधू का सामना कोरिया की तीसरी वरीय सुंग जि हुन और जापान की पांचवीं वरीय अकाने यामागुची के बीच कल होने वाले क्वार्टरफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा।

इससे पहले एचएस प्रणय ने डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन विटिगस को केवल 31 मिनट में सीधे गेम में 21-11, 21-12 से हराकर पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उनका अगला सामना शनिवार रात 2016 के आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनलिस्ट कोरियाई जियोन हियोक जिन से होगा। आठवें वरीय के श्रीकांत भी रात को क्वार्टरफाइनल मैच में चीन के चौथे वरीय शि युकी से भिड़ेंगे। पुरूष वर्ग के एक अन्य एकल मैच में सिंगापुर ओपन के चैंपियन बी साई प्रणीत को जापान के केंटा निशिमोतो के हाथों 13-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस बीच सात्विक साईराजरेड्डी रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की युवा युगल जोड़ी ने मैड्स कोनार्ड पीटरसन और मैड्स पीलर कोल्डिंग की विश्व में छठे नंबर की डेनमार्क की जोड़ी को हराकर इस सत्र में दूसरे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।विश्व में 32वें नंबर की भारतीय जोड़ी ने लगभग एक घंटे तक चले मैच में 22-20, 12-21, 21-19 से जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला डेनमार्क के ही मैथियास बो और कार्सटन मोगेनसन से होगा।

प्रमुख खबरें

लाल किला बम धमाका: NIA ने बढ़ाई दो मुख्य आरोपियों की रिमांड, बड़े खुलासे की उम्मीद

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में बगावत के सुर तेज, बेटे को मंत्री बनाने पर तीन विधायक नाराज!

सुरक्षा का नया अध्याय: पहली बार भारत में हथियारों का डेटाबेस, NIA की चौकसी से थमेंगे अपराध और उग्रवाद

सरकार बेबस या इरादे की कमी? अरावली पहाड़ियों के विवाद पर सचिन पालयट ने साधा निशाना