प्योंगयांग और बीजिंग के संबंध ‘अजेय’ हैं, दोनों ने झेला है जापान के औपनिवेशिक शासन का दंश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2019

सियोल। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की बेहद महत्वपूर्ण सांकेतिक यात्रा के एक दिन बाद उत्तर कोरिया ने कहा कि प्योंगयांग और बीजिंग के संबंध ‘‘अजेय’’ हैं क्योंकि दोनों ने जापान के औपनिवेशिक शासन का दंश झेला है। उत्तर कोरिया के सरकारी समाचार पत्र ‘रोदोंग सिनमुन’ में यह लेख जापान में होने वाले जी20 शिखर बैठक के कुछ ही दिन पहले प्रकाशित हुआ है। इस सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: किम जोंग ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से की मुलाकात

व्यापार को लेकर चीन और अमेरिका के बीच जारी गतिरोध की पृष्ठभूमि में बीजिंग ट्रंप को यह समझाना चाहता है कि परमाणु हथियार संपन्न उत्तर कोरिया पर उसका कितना गहरा प्रभाव है। साथ ही वह अमेरिका के महत्वपूर्ण सहयोगी जापान का अपनी मुहिम में शामिल करना चाहता है।