कुरैशी ने कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख को पत्र लिखा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित हनन को लेकर संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख को खत लिखा है। कुरैशी ने शुक्रवार को मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त मिशेल बैचलेट को लिखी चिट्ठी में कहा कि यह पत्र कश्मीर में ‘मानवाधिकारों की बदतर होती स्थिति’ को लेकर 16 दिसंबर 2018 को लिखे खत की अगली कड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने इस मुद्दे से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। कुरैशी का बयान जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीं हमले को लेकर दोनों मुल्कों के मध्य फिरे से बढ़े तनाव के बीच आई है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 कर्मी शहीद हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामला: भारत ने ICJ में पाक वकील की अभद्र भाषा पर जताई आपत्ति

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ मैं यह रेखांकित करना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय तौर पर स्वीकृत एक विवादित क्षेत्र है।’’ कुरैशी ने कहा, ‘‘ जम्मू - कश्मीर का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे में अनसुलझा है।’’ उन्होंने कहा कि जम्मू - कश्मीर में परेशान करने वाली स्थिति अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के नजरिए से भी ध्यान आकर्षित करती है, खासकर चार जिनेवा सम्मेलनों को लेकर। भारत कहता है कि समूचा जम्मू - कश्मीर उसका अभिन्न अंग है और पाकिस्तान ने उसके राज्य के हिस्से पर अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है।

इसे भी पढ़ें: तनाव कम करने के तत्काल कदम उठाएं भारत, पाकिस्तान: एंतोनियो गुतारेस

भारत का यह भी कहना है कि जम्मू कश्मीर के लोग पकिस्तान की धरती से चलाए जाने वाले सीमा पार आतंकवाद के पीड़ित हैं। पाकिस्तान आतंकवादियों को प्रशिक्षण देता है और उन्हें हथियार उपलब्ध कराता है। साथ में नियंत्रण रेखा पार कराने में मदद करता है।

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत