पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में रचिन रविंद्र हुए चोटिल, माथे से बहने लगा खून, दर्द से कराहता दिखा कीवी खिलाड़ी

By Kusum | Feb 09, 2025

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान कीवी टीम के स्टार ओपनर बैटर रचिन रविंद्र बुरी तरह से घायल हो गए। एक कैच पकड़ने के चक्कर में रचिन के गेंद सीधे मुंह पर लगी। ये घटना पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर की रही। 


दरअसल, न्यूजीलैंड के स्टार रचिन रविंद्र को पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर में चोट लगी। जब बल्लेबाज खुशदिल ने शॉट खेला औ गेंद डीप स्क्वायर लेग की ओर गई, तब रचिन वहां मौजूद थे और उन्होंने कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे उनके मुंह पर जा लगी। 


इस दौरान वह बुरी तरह से चोटिल हो गए। रचिन के चोटिल होने के बाद सोशल मीडिया पर ये दावा भी किया जा रहा है कि खराब फ्लड लाइट्स के कारण रचिन को चोट लगी। 


फ्लड लाइट्स के खराब होने के चलते वह इस कैच को सही तरह से जज नहीं कर पाए और उनके आंख के पास गेंद जा लगी। गेंद लगते ही उनके माथे से खून निकलने लगा और उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से रचिन रविंद्र की हालत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।


प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज