नडाल विंबलडन से बाहर, मर्रे और फेडरर आगे बढ़े

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2017

लंदन। राफेल नडाल का विंबलडन में उतार चढ़ाव वाला प्रदर्शन इस बार भी जारी रहा तथा इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी को पांच सेट तक चले मुकाबले में लक्समबर्ग के जाइल्स मुलेर के हाथों हार का सामना करना पड़ा। नडाल ने पहले दो सेट आसानी से जीते लेकिन इसके बाद मुलेर ने अगले तीनों सेट जीतकर बड़ा उलटफेर कर दिया। मुलेर ने चार घंटे 48 मिनट तक चला यह मुकाबला 6-3, 6-4, 3-6, 4-6, 15-13 से जीता।दसवीं बार फ्रेंच ओपन खिताब जीतने से कुछ सप्ताह बाद नडाल पिछले पांच वर्षों में पांचवीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे। दूसरी तरफ 16वीं वरीयता प्राप्त मुलेर ने पहली बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

 

इस बीच मौजूदा चैंपियन एंडी मर्रे और सात बार के चैंपियन रोजर फेडरर अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रहे। मर्रे ने फ्रांस के बेनोइट पियरे को 7-6 (7/1), 6-4, 6-4 से हराकर लगातार दसवीं बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये उन्हें सैम क्वेरी की चुनौती का सामना करना होगा। फेडरर ने भी ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-4, 6-2, 6-4 से पराजित करके 15वीं बार विंबलडन के अंतिम आठ में जगह बनायी। उनका सामना मिलोस राओनिच से होगा जिन्होंने जर्मनी के दसवीं वरीय अलेक्सांद्र जेवेरेव को 4-6, 7-5, 4-6, 7-5, 6-1 से हराया।

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास