मंत्रिमंडल की बैठक में राफेल पर नहीं हुई कोई चर्चा, मामले की हो पूरी जांच: काबराल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2019

पणजी। गोवा के बिजली मंत्री और प्रदेश भाजपा प्रवक्ता निलेश काबराल ने बुधवार को कहा कि राफेल जंगी विमान सौदे पर मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई। इससे पहले दिन में कांग्रेस गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और एक अन्य व्यक्ति के बीच कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने लायी थी जिसमें मंत्री कहते हैं कि पिछले हफ्ते मंत्रिमंडल की एक बैठक में पर्रिकर ने कहा कि उनके बेडरुम में राफेल सौदे की पूरी फाइलें पड़ी हैं।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार को झटका, राफेल मामले में शिवसेना ने भी की जेपीसी की मांग

पर्रिकर और राणे दोनों ने इससे इनकार किया है। काबराल ने कहा कि ऑडियो में जिस बैठक का जिक्र है, उस तीन-चार घंटे की बैठक में राफेल पर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि राफेल हमारा विषय नहीं है। हमारे द्वारा इस पर चर्चा करने का प्रश्न नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा ने पर्रिकर से इन आरोपों की जांच कराने का अनुरोध किया है। पर्रिकर के पास गृह विभाग भी है।

प्रमुख खबरें

Amethi Parliamentary Seat: स्मृति ईरानी ने भरा नामांकन, 1 मई को राहुल गांधी भर सकते हैं पर्चा!

June के अंत तक करीब 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की नीलामी की जाएगी : खान सचिव

Andhra Pradesh Election: जगन मोहन रेड्डी घोषणापत्र पर बरसे चंद्रबाबू नायडू, बताया लोगों के साथ धोखा

Interview: कॉन्वेंट नहीं, साक्षा संस्कृति की एक समान शिक्षा के हैं सभी पक्षधर: निशंक